Advertisement

MP :5 जिलों में लू और हीटवेव का अलर्ट,पारा 44 डिग्री पहुंचा

मध्य प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी, लू और हीटवेव का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में लू चली. पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. वहीं रविवार, 20 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 5 जिले में लू और हीटवेव कहर ढाएगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मध्य प्रदेश में हीटवेव और लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के गुना, रतलाम, सागर, दमोह और सीधी में लू का अलर्ट जारी किया है. वहीं ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में भीषण गर्मी के आसार है.

 

45 डिग्री के करीब पहुंचा मध्य प्रदेश का पारा

शनिवार को मध्य प्रदेश में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा राज्य के 26 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को शिवपुरी सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

मध्य प्रदेश में कहर ढा रही गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, सागर-नर्मदापुरम में तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस, मंडला-खजुराहो में पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 42.5 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 42.4 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 42.3 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में पारा 42 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में तापमान 41.7, खरगोन में 41.6 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 41.5 डिग्री सेल्सियस, रतलाम-भोपाल में 41.4 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, धार-मलाजखंड में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसके अलावा सिवनी में पारा 40.6 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन-बैतूल में तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, सतना में 40.3 डिग्री, इंदौर-छिंदवाड़ा में 40.2 डिग्री और नरसिंहपुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Advertisement

इस तरह करें भीषण गर्मी से बचाव

वर्तमान समय में जिस प्रकार से मौसम का रुख देखने को मिल रहा है. ऐसी परिस्थिति में बच्चे और बुजुर्गों को खासतौर पर एहतियात बरतने की जरूरत है.

1. वर्तमान समय में गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करना चाहिए.

2. घर से बाहर निकलते समय पानी पी कर जाना चाहिए.

3. इसके अलावा सिर को गर्मी से बचाने के लिए दुपट्टे, टोपी, छतरी आदि का उपयोग करना बेहद जरूरी है.

4. यदि अति आवश्यक हो तब ही दोपहर 12 से 3 के बीच घर से बाहर निकलें

5. गर्मी से बचाव के लिए फलों का जूस, नींबू-पानी, ओआरएस का घोल लगातार लेते रहें.

Related Articles