New वर्जन के साथ मार्केट में आयी Honda Shine 125 2025, 123CC तगड़े इंजन के साथ मिलेंगा 50kmpl का दमदार माइलेज

By Nilu Dada 14

New वर्जन के साथ मार्केट में आयी Honda Shine 125 2025, 123CC तगड़े इंजन के साथ मिलेंगा 50kmpl का दमदार माइलेज होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड Shine 125 (शाइन 125) को लॉन्च कर दिया है। नई बाइक अब OBD-2B अनुपालन को पूरा करती है और इस प्रक्रिया में नए फीचर्स के साथ आती है। बाइक को आगामी उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए एक अपडेटेड इंजन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। जो होंडा की बाकी मास-मार्केट रेंज की तरह है।

Honda Shine 125 बाइक फीचर्स डिटेल्स

अगर फीचर्स की बात करें तो, ये बाइक साइलेंट स्टार्ट के लिए होंडा एसीजी मोटर के साथ पेश की गयी है. जिससे बाइक को स्टार्ट करने पर ज्यादा आवाज नहीं होती. इसके साथ-साथ इसमें हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप स्विच और फ्यूल गेज, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. अब इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स है. इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक-टाइप शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. वहीं ब्रैकिंग सिस्टम की बात करें तो, अब इसमें इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है, साथ ही फ्रंट में 130 mm ड्रम / 240 mm डिस्क ब्रेक और बैक साइड में 130 mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

इसे भी जाने :-मार्केट में Launch हुई Yamaha RX 100 बाइक, New एडिसन से करेंगी बाजार का रुख अपने तरफ, देखे कीमत

Honda Shine 125 बाइक इंजन डिटेल्स

नई शाइन 125 में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन मिलता है जो अब OBD2B के अनुरूप है। यह इंजन 7500 RPM पर 7.93 kW का पावर और 6000 RPM पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एक आइडलिंग स्टॉप सिस्टम से भी लैस है, जो फ्यूल एफिशिएंसी (ईंधन दक्षता) को बढ़ाता है।

New वर्जन के साथ मार्केट में आयी Honda Shine 125 2025, 123CC तगड़े इंजन के साथ मिलेंगा 50kmpl का दमदार माइलेज

यह भी पढ़े :-Toyota ने मार्केट में Launch कर दी है अपनी बेहद जबरदस्त फीचर्स और Luxury लुक वाली Toyota Urban Cruiser Taisor कार, देखे कीमत

Honda Shine 125 बाइक कलर ऑप्शन डिटेल्स

कंपनी नई 2023 होंडा शाइन 125 बाइक के लिए 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल एक्स्टेंडेड वारंटी) ऑफर कर रही है. यानी कि ग्राहक बाइक के लिए टोटल 10 साल तक की वारंटी का लाभ ले सकते हैं. वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बजट बाइक को कुल पांच कलर में पेश किया गया है, इन कलर में मैट एक्सिस ग्रे, ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और रिबेल रेड मेटैलिक शामिल हैं.

Honda Shine 125 बाइक फीचर्स डिटेल्स

होंडा की ओर से नई शाइन 125 को ड्रम और डिस्क ब्रेक के विकल्प के साथ पेश किया जाता है। ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 79800 रुपये और डिस्क ब्रेक के साथ इसकी एक्स शोरुम कीमत 83800 रुपये रखी गई है। बाइक पर 10 साल का वारंटी पैकेज दिया जाता है, जिसमें तीन साल स्टैंडर्ड वारंटी और सात साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल होती है।

यह भी जाने :-Toyota ने मार्केट में Launch कर दी है अपनी बेहद जबरदस्त फीचर्स और Luxury लुक वाली Toyota Urban Cruiser Taisor कार, देखे कीमत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *