Advertisement

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उत्सव का उल्लास

इस्कॉन और खाती समाज ने निकाली रथयात्राएं, सीएम डॉ. यादव भी हुए शामिल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इस्कॉन की जगन्नाथ रथयात्रा कृषि मंडी आगर रोड और खाती समाज की रथयात्रा कार्तिक चौक से निकली। इस्कॉन की रथयात्रा में 3 रथों पर बलरामजी, सुभद्राजी, जगन्नाथजी नगर भ्रमण पर निकले। डमरू वादन और ड्रोन से पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया गया। रथयात्राओं में निकली झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया।

 

भगवान 7 दिनों तक गुंडिचा मंदिर (कालीदास अकादमी) में विश्राम करेंगे, 5 जुलाई को पुन: रथयात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोनों यात्राओं में शामिल हुए। उन्होंने भगवान की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रथयात्रा की महिमा और इतिहास भी उन्होंने बताया। खाती समाज की यात्रा विभिन्न स्थानों से होती हुई पुन: कार्तिक चौक पहुंची। रथयात्राओं में पुण्य अर्जित करने के लिए जिले भर से लोग शहर पहुंचे। रथयात्रा का रथ खींचने की होड़ लगी रही। इस्कॉन मंदिर की ओर से पांच जुलाई तक सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाएगा।

Advertisement

Related Articles