कानीपुरा में बौद्ध धरोहर वैश्य टेकरी के विकास की मांग

उज्जैन। कानीपुरा स्थित बौद्ध धरोहर वैश्य टेकरी के विकास की मांग भारतीय बौद्ध महासभा ने उठाई है। इसके लिए अध्यक्ष आरआर जवादे, निर्माण समिति अध्यक्ष मनोज नागदेवे, उपाध्यक्ष संतोष लोखंडे ने सांसद अनिल फिरोजिया को पत्र दिया है। सांसद फिरोजिया ने इसके लिए पुरातत्व विभाग व जिला प्रशासन से मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिरसा मुण्डा को पुष्पांजलि अर्पित
उज्जैन। देवास रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पर अजाक्स ने आदिवासी दिवस मनाया। संभाग सचिव केसी रावत ने बताया संभागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महानायक बिरसा मुण्डा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। संभागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी, डॉ. मदन सोलंकी, आरएस डावर, प्रांत सचिव आरसी चांगेसिया, राजेश सूर्यवंशी, एनपी मालवीय, दुर्गेश मर्सकोले, विजय रायकवार, केशर देवी आदि मौजूद थे।]
अच्छी बारिश के लिए विशेष पूजा की
उज्जैन। 84 महादेव में 60वें श्री मतंगेश्वर महादेव मंदिर में अच्छी बारिश की कामना के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए गए। सावन पूर्णिमा पर हुए अनुष्ठान में अखंड रामायण, हवन किया गया। रोहित मित्तल ने बताया आयोजन में महादेव से अच्छी बारिश के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। पं. श्याम शर्मा, पं. सुनील शर्मा, वीरेंद्रकुमार शर्मा, दिनेश दुष्यानी, पंकज धनोतिया, महेश त्रिपाठी, सोनू मालवीय, ललित मालवीय, राहुल मालवीय, प्रिंस मालवीय, विशाल शर्मा, रितु जैन, शिल्पा मित्तल, प्रवीण राय, संजय राय, गुड्डू गुरु आदि मौजूद थे।
20 अगस्त को शहीद पार्क से निकलेगी सद्भावना रैली
उज्जैन। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस 20 अगस्त पर देव जनजागरण समिति द्वारा सद्भावना रैली शहीद पार्क से निकाली जाएगी। संयोजक देवव्रत यादव ने बताया रैली घंटाघर चौराहा, चामुंडा माता मंदिर, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसडक़, कंठाल चौराहा, सेंट्रल कोतवाली होते हुए कुश्ती एरिना पहुंचेगी। जहां सद्भावना शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रगीत के साथ रैली का समापन होगा। आयोजन के लिए समन्वय बैठक हुई जिसमें चंद्रभानसिंह चंदेल, लालचंद भारती, अजय राठौर, चंदू यादव, हेमंत गोमे, सतीश मरमट, रॉबिन चौपड़ा, मनोज त्रिवेदी, अर्पित यादव, कृष्णा यादव, निखिल गोठवाल, राहुल यादव, मोनू यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त स्कूली बच्चों, खेल संस्थाओं आदि से संपर्क किया जाएगा। रैली को भव्य रूप से निकाला जाएगा।