नागपंचमी पर दोगुना काम, फिर भी वेतन कटा

महाकाल मंदिर: क्रिस्टल कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड कंपनी के रवैये से हैरत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकाल मंदिर में क्रिस्टल कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड कंपनी के रवैये से हैरत में है। नागपंचमी पर उन्होंने डबल ड्यूटी की और उसी दिन का वेतन कट गया।

मंदिर में सुरक्षाकर्मचारियों की ड्यूटी की शिफ्ट सुबह 6, दोपहर 2 और रात 10 बजे बदलती है। लेकिन नागपंचमी पर मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी अपनी सुविधा के मुताबिक लगाई थी और हर कर्मचारी ने 14 से 15 घंटे ड्यूटी दी थी। लेकिन जुलाई महीने का वेतन जब 8 अगस्त को कर्मचारियों को मिला तो पता चला कि उसमें नाग पंचमी पर सभी सुरक्षागार्ड गैरहाजिर थे।
इस बारे में मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि वो दिखवाएंगे पूरा मामला क्या है। हालांकि कुछ सुरक्षागार्डों का कहना है कि यह तकनीकी कारणों से हुआ है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन में ड्यूटी टाइम पर पंचिंग में गड़बड़ से अनुपस्थिति दर्ज हो गई होगी।
मंदिर समिति कर्मचारियों का वेतन भी लेट, आज मिलेगा
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों को भी इस महीने का वेतन अभी नहीं मिला है। मंदिर कर्मचारियों का वेतन हर माह 5-6 तारीख तक हो जाता है। जुलाई में 18 तारीख को वेतन मिला था। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की राखी भी तंगहाली में ही मनी है। मंदिर समिति प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि आज शाम तक वेतन मिल जाएगा।









