गंदगी पर कड़ा एक्शन, मेट की सेवाएं समाप्त

नगर निगम आयुक्त अकेले ही निकले निरीक्षण पर, मक्सी रोड ब्रिज के नीचे मिली थी गंदगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सीएम सिटी उज्जैन को स्वच्छता में बेहतर करने के लिए नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा एक्शन मोड में आ गए हैं। बुधवार सुबह वे अकेले ही सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े। मक्सी रोड ब्रिज के नीचे गंदगी का अंबार मिला तो मेट की सेवा समाप्त करने का निर्देश जारी कर दिया। इससे कर्मचारियों में हलचल मच गई है।

महाकाल नगरी के स्वच्छता में सिरमौर बनने की उम्मीद बंधी है। निगम आयुक्त पिछले तीन दिनों से रोज सुबह जल्दी उठकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे। खास बात ये कि वे अकेले ही स्वयं साफ सफाई व्यवस्था को देख रहे। बुधवार सुबह वे टी शर्ट में ही निरीक्षण पर निकल पड़े। एमआर फाइव रोड पर उन्होंने कचरा कलेक्शन सेंटर देखा और निर्देश दिए कि गीला और सूखा कचरा अलग अलग किया जाए। मक्सी रोड स्थित डिपो जाते समय वार्ड 41 में ब्रिज के नीचे गंदगी का अंबार देख मेट अमन सिहोते की सेवाएं समाप्त कर अपने तेवर साफ कर दिए हैं कि सफाई के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया आज सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया है। मक्सी रोड ब्रिज के पास गंदगी मिलने पर मेट की सेवाएं समाप्त करने का निर्देश दिया है।
रोड स्वीपिंग मशीन कहां-कहां चला रहे?
निगम आयुक्त मिश्रा ने रोड स्वीपिंग मशीन की जानकारी भी ली और पूछा कब कहां मशीन से सफाई कर रहे। उन्होंने इसकी जानकारी भी तलब की है। शहर में सडक़ों की सफाई के लिए मशीनें तो डिपो पर हैं, लेकिन वे ज्यादा चलती दिखाई नहीं दे रहीं। सूत्रों के अनुसार नगम आयुक्त मिश्रा इसकी डिटेल जानकारी ले रहे हैं। इससे कई पोल पकड़ में आ सकती हैं।
कानीपुरा रोड की जांच शुरू, ३ जगह के लिए सैंपल
कानीपुरा रोड के शहरी हिस्से में करीब आधा किलोमीटर लंबी रोड 28 लाख रुपए से बनाने की जांच नगर निगम की टीम ने शुरू कर दी है। बुधवार को टीम ने ३ स्थानों से रोड खोदकर सैंपल लिए। टीम ने रोड पर गड्ढे खोदकर उसकी इंच टेप से नपती भी की।बुधवार सुबह से रोड के सैंपल लिए गए। इनको जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि ठेकेदार द्वारा कितनी गड़बड़ी की गई।
मौके पर उपस्थित पार्षद बबीता घनश्याम गौड़ ने उपयंत्री मुकुल मेश्राम से पूछा क्या आप अच्छी जगह से ही सैंपल लोगे या खराब जगह से भी लोगे। मेश्राम ने कहा सैंपल में बिटूमिन तो आ ही जाएगा। टीम ने सैंपल की खुदाई की तो एक हथौड़ी में ही डामर बाहर निकल आए। टीम ने इंच टेप से लम्बाई चौड़ाई नापी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई। खुद मेश्राम ने भी सैंपलिंग के फोटो लिए।
बस डिपो में पूछा- कितनी भंगार बसें हैं…
निगम आयुक्त ने मक्सी रोड उद्योगपुरी स्थित बस डिपो में सिटी बसों का हाल भी जाना। उन्होंने डिपो प्रभारी से पूछा यहां कितनी बसें हैं जो बिल्कुल भंगार हो चुकी हैं, इनको नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। जो बसें चल सकती हैं, उनकी संख्या बताओ तो रोड पर उतार सकें।
डिपो में आयुक्त मिश्रा ने प्रभारी रवि राठौर को बुलाया और पूछा अभी कितनी बसें ऐसी हैं, जिनके टायर या कलपुर्जे बदलकर रोड पर चला सकते हैं। उन्होंने कहा जो बसें भंगार हो चुकी हैं उनको यहां रखने से क्या औचित्य, इनको नीलाम किया जाए। इसकी प्रक्रिया शुरू करें। जिन बसों के टायर खराब हैं, उनके टायर बदल कर काम में लिया जा सकता है। आयुक्त के कुछ सवालों के जवाब डिपो प्रभारी के पास भी नहीं थे।
25 बसें अच्छी, रोड पर उतारने की तैयारी
निगम वर्कशॉप पर खड़ी 25 बसें निगम द्वारा चलाने की तैयारी की जी रही हैं। बस ऑपरेटर का टेंडर निरस्त होने के कारण ये बसें विवाद में खड़ी हैं। रिवाइज टेंडर होने के कारण इन बसों को चलाने की उम्मीद बंधी है।









