चोरी की बाइक पर घूम रहे थे वाहन चोर, महाकाल पुलिस की गिरफ्त में

चोरी की बाइक खरीदने वालों को भी दबोचा, 16 मोटरसाइकिल बरामद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चोरी की बाइक पर घूम रहे इंदौर के रहने वाले दो वाहन चोरों को महाकाल पुलिस ने पकड़ा है। दोनों ने दो बाइक बेच भी दी थी जिसे खरीदने वालों को भी पुलिस ने पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर १६ मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

दरअसल, शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी को देखते हुए महाकाल पुलिस ने विशेष चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक क्रमांक एमपी 13 ईएम 5589 पर घूम रहे दीपेश पिता स्व. पवन जैन निवासी बड़ा मलहेरा हालमुकाम बड़ा गणपति कंडेलपुरा इंदौर और बिट्टू पिता विश्वकर्मा चौरसिया निवासी ग्राम अतरिया कटनी हालमुकाम लोहा मंडी सिंधी कॉलोनी इंदौर को रोका। संदेह होने से दोनों से पूछताछ कर बाइक के कागजात मांगे तो वह हड़बड़ा। इसके बाद जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो दोनों ने हरसिद्धि माता मंदिर के पीछे से चोरी करना कबूल कर लिया। इसके बाद उन्हें थाने लाया गया जहां दोनों ने बताया कि उन्होंने उज्जैन के अलावा इंदौर में भी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
खरीदारों को भी पकड़ा
पूछताछ में वाहन चोर दीपेश और बिट्टू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक बाइक नीमच के जीरन के रहने वाले विशाल पिता दिनेश गुर्जर को बेची, जबकि एक एक्टिवा निखिल सिंह पिता स्व. प्रहलाद सिंह ठाकुर निवासी करहिया कटनी हालमुकाम धरमपुरी इंदौर को बेची है। इन सभी के पास से चोरी की अलग-अलग कुल 16 बाइक बरामद की गई।
अशांति फैलाने वाले पर 10 आरोपियों पर कार्रवाई

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अशांति फैलाने वालों पर 10 आरोपियों को देवासगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सार्वजनिक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
दरअसल, देवासगेट थाना पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व शांति भंग करने और अपराध की स्थिति उत्पन्न करने में संलिप्त हैं। इसके बाद पुलिस ने १० आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया और सभी के विरुद्ध धारा 170, 126(2), 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने आरोपियों की पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए हर आरोपी के खिलाफ ५० हजार का मुचलका अधिरोपित किया। इधर, पुलिस ने आमजनों से अपील की कि वे अपने आसपास किसी भी प्रकार की आपराधिक या अशांति फैलाने वाली गतिविधि की सूचना नजदीकी थाने या डायल 100/112 पर दें।









