Advertisement

समाजसेवी युवक की लाश पशु तबेले में लटकी मिली

उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्र के एक युवक की लाश गुरुवार सुबह घर के ही तबेले में लटकी मिली है। घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र मेें रुई के पास स्थित ग्राम परोलिया जाली में यह घटना हुई है। मृतक विजेंद्र सिंह पिता विक्रम सिंह उम्र 30 साल है। गुरुवार सुबह 5 बजे पिता विक्रमसिंह जब भैंसों का दूध निकालने तबेले में पहुंचे तो वहां उन्हें विजेंद्र का शव फंदे पर लटका मिला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

भैरवगढ़ पुलिस ने लाश जब्त कर जांच शुरू की है। गुरुवार को चरक अस्पताल मेें पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि विजेंद्र समाजसेवी था। वो भाजपा, करणी सेना और मीडिया में सक्रिय था। तीन महीने पहले ही उसका विवाह हुआ था। इस घटना से सभी चकित हैं। पुलिस भी फिलहाल तय नहीं कर पा रहा है कि मामला अभी आत्महत्या का है या कुछ और। फिलहाल भैरवगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

 

200MP कैमरा और 120W चार्जिंग के साथ आ रहा है Realme का धमाकेदार स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स लीक

Advertisement

Advertisement

Related Articles