एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं, चार दिन के बच्चे को ले जाने के लिए परेशान होते रहे परिजन

उज्जैन। चरक अस्पताल में अव्यवस्था का परिणाम गुरुवार को एक परिवार अपने ४ दिन के बच्चे के साथ भुगतता रहा। नागदा के नौशाद बहन हसीना के चार दिन के बच्चे को लेकर बुधवार को नागदा से रैफर होकर उज्जैन चरक अस्पताल आए थे। नागदा मेें प्रसूति के बाद से ही नवजात की आवाज नहीं आ रही थी। गुरुवार को चरक अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर्स ने बच्चे को इंदौर रैफर कर दिया। नौशाद बच्चे को लेकर पुष्पा मिशन अस्पताल जाना चाहते थे लेकिन अस्पताल में मौजूद एकमात्र एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सिलेंडर खाली था। काफी प्रयासों के बाद जब ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हुई तो नौशाद ने करीब १३०० रुपए के निजी खर्च पर प्राइवेट एंबुलेंस बुलाई और बच्चे को लेकर गए। नौशाद ने बताया कि इस दौरान में काफी परेशान होते रहे, लेकिन मदद के लिए अस्पताल प्रबंधन आगे नहीं आया।










