Advertisement

उज्जैनवालों के लिए कल से 4 दिन लंबा वीकेंड

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री महाकालेश्वर की सोमवार को शाही सवारी के कारण उज्जैनAवालों के लिए कल 15 अगस्त से अगले चार दिन छुट्टियां रहेंगी, जबकि उज्जैन शहर के अलावा अन्य जगह के लिए अवकाश तीन दिन का रहेगा। ऐसे में दर्शनार्थियों के काफी संख्या में उज्जैन आने की संभावना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

15 अगस्त से उज्जैनवासियों को चार दिन का अवकाश मिलने वाला है। 15 अगस्त को शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्र्रीय अवकाश रहेगा। 16 अगस्त, शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 17 अगस्त को रविवार और 18 अगस्त सोमवार को बाबा महाकाल की राजसी सवारी के चलते उज्जैन तहसील में अवकाश रहेगा। इस प्रकार उज्जैन के लोगों को एक साथ चार छुट्टियां मिल रही हैं, जबकि उज्जैन से बाहर के लोगों को तीन छुट्टियां मिलेंगी। इन छुट्टियों के दौरान उज्जैन के मंदिरों में भीड़ बढऩे की संभावना है।

 

सांदीपनि आश्रम पर आज से दर्शनार्थी की भीड़
मथुरा-वृंदावन के बाद जन्माष्टमी उत्सव के लिए अधिकतर दर्शनार्थी सांदीपनि आश्रम उज्जैन आना पसंद करते हैं। यहां पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार मप्र सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा तीन दिन तक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसका प्रचार-प्रसार पूरे प्रदेश में किया गया है। इसी तरह श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता के प्रतीक नारायणा गांव और महिदपुर के प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर में भी संस्कृति विभाग आयोजन कर रहा है।

Advertisement

महाकाल मंदिर में भीड़ नियंत्रण की तैयारी
लंबे वीकेंड को देखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी तैयारी है। सावन के बाद मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में कमी आई थी, जो कि कल 15 अगस्त से तेजी से बढ़ सकती है। मंदिर समिति सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर समिति ने पहले से ही सावन-भादौ के लिए दर्शन व्यवस्था की प्लानिंग कर ली है। 18 अगस्त को राजसी सवारी है। उसके मुताबिक पहले से ही मंदिर समिति दर्शनार्थियों के लिए सुविधाजनक दर्शन व्यवस्था की तैयारी कर ली है।

जन्माष्टमी पर दर्शनार्थियों के लिए प्रमुख आकर्षण

Advertisement

सांदीपनि आश्रम : 16 से 18 अगस्त तक कार्यक्रम होंगे। 16 को विशाला सांस्कृतिक संस्था उज्जैन के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला, अनुपम वानखेड़े, इंदौर का बांसुरी वादन और सुश्री स्वाति उखले उज्जैन का भक्ति गायन। 17 अगस्त को अक्षय खरे पन्ना का बरेदी लोकनृत्य, कृष्णा वर्मा उज्जैन का भक्ति गायन एवं विशाला सांस्कृतिक संस्थान उज्जैन के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला। 18 अगस्त को अविनाश धुर्वे बैतूल का ठाठ्या लोकनृत्य, रामचन्द्र गांगोलिया उज्जैन का भक्ति गायन और विशाला सांस्कृतिक संस्थान उज्जैन द्वारा श्रीकृष्ण लीला।

नारायण धाम : 14 से 18 अगस्त कार्यक्रम। इसके अंतर्गत 14 को श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका – संघरत्ना बनकर एवं साथी, भोपाल, भक्ति गायन – अनमोल जैन एवं साथी, 15 को श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका – संगीता शर्मा, दिल्ली, भक्ति गायन -श्री चरणजीत सिंह सौंधी, 16 को गणगौर लोकनृत्य- अनुजा जोशी, खण्डवा, भक्ति गायन -बाबूलाल सोलंकी, आगर-मालवा, 17 को भक्ति गायन -श्रृद्धा जैन, दिल्ली, रवि त्रिपाठी एवं साथी, मुम्बई, श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका – अघ्र्यकला समिति, भोपाल, 18 को श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका-सुकन्या नागदा एवं साथी मुम्बई, भक्ति गायन -सुश्री कल्याणी सुगंधी एवं वाणी साठे, उज्जैन और रासलीला – बलराम शर्मा मथुरा द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर, महिदपुर : 14 से 16 अगस्त कार्यक्रम। इसमें 14 को भक्ति गायन – सुश्री अनामिका त्रिपाठी, मुम्बई, श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका-प्रशस्ति मानेश्वर मुम्बई, 15 को भक्ति गायन- आकृति मेहरा एवं साथी भोपाल, मयूर नृत्य- चरखुला। फूलों की होली – गोविंद तिवारी वृन्दावन। 16 को भक्ति गायन – उर्मिला मेवाड़ा शाजापुर, रासलीला -गोविंद तिवारी वृन्दावन। भक्ति गायन -रक्षा श्रीवास्तव, मुम्बई द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

बड़ा गोपाल मंदिर : 16 अगस्त को श्वेता गुंजन जोशी धार का भक्ति गायन और विनती जैन उज्जैन द्वारा मटकी लोकनृत्य।

छोटा गोपाल मंदिर : 16 अगस्त की रात मुंबई के महिला दल द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम।

उज्जैन में जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर, मित्रवृंदा धाम भैरवगढ़ रोड, श्री बांके बिहारी मंदिर अंकपात मार्ग पर भी रंगारंग कार्यक्रम होंगे।

Related Articles