Advertisement

गंभीर के लिए नर्मदा का पानी छोड़ा, डेम में शाम तक पहुंचेगा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बारिश की खेंच से इस बार गंभीर डेम का पानी खत्म होने से शहर पर मंडराया पानी का संकट फिलहाल दूर होता नजर आ रहा है, क्योंकि नर्मदा का पानी खुशियों का नया प्रवाह लेकर आ रहा है। इस पानी को नए इंटेकवेल के माध्यम से डेम में छोड़ा जाएगा। आज शाम तक नर्मदा का पानी डेम में पहुंचने की संभावना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

गंभीर डेम में अभी 130 एमसीएफटी के आसपास पानी बचा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सरकार ने नर्मदा का पानी उज्जैन पहुंचाने में अपनी ताकत लगाई और अब वह उज्जैन की ओर चल पड़ा है। सूत्रों के अनुसार नर्मदा नदी का पानी छोडऩे के लिए गुरुवार सुबह पंप चालू कर दिए गए हैं। देवास होते हुए यह उज्जैन आएगा और गंभीर डेम के पास बने जल निगम के नए इंटेकवेल से होकर गंभीर में आज शाम तक पहुंच जाएगा।

 

भूखीमाता पर सीसी रोड काटने की तैयारी

Advertisement

भूखीमाता मंदिर रोड पर पीएचई द्वारा भी गंभीर लाइन को डेम से सीधे जोडऩे की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार रोड के दोनों ओर कनेक्शन किए जाना है। एक तरफ गऊघाट लाइन है तो दूसरी तरफ नर्मदा की लाइन। गऊघाट लाइन से कनेक्शन करने में समय नहीं लगेगा लेकिन नर्मदा की लाइन से टी कनेक्शन करने में वक्त लगेगा। यह काम तकनीकी रूप से कठिन है, क्योंकि इसे एनवीडीए के नॉम्र्स के अनुसार जोड़ा जा सकेगा।

Advertisement

Related Articles