अग्रवाल समाज की महिलाओं ने ब्रज बारस पर गाय-बछड़े को पूजा

समाज के सामूहिक कार्यक्रम में 17महिलाओं ने उद्यापन, उपहार भी बांटे गए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। अग्रवाल समाज की महिलाओं ने बुधवार को ब्रज बारस पर्व गाय-बछड़े का पूजन कर मनाया। कुछ महिलाओं ने सजीव गाय-बछड़े तो कुछ ने घरों में पाटा सजाकर मिट्टी के गाय-बछड़े बनाकर उनका पूजन किया।
अग्रवाल आराध्या क्लब ने यह आयोजन किया था। अध्यक्ष मीना गर्ग ने बताया कि बुधवार दोपहर १२ बजे से अग्रवाल धर्मशाला मोदी की गली में सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम में १७ महिलाओं ने उद्यापन किया और सभी को कुंकु-तिलक के साथ उपहार दिए गए। उन्होंने बताया कि इस दिन महिलाएं गेहूं, धनिया व चावल व इनसे बनी खाद्य सामग्री का भोजन नहीं करती हँ। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने धार्मिक आयोजन किए। आशिता अग्रवाल, पलक अग्रवाल, रितु अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, भारती अग्रवाल, श्रद्धा गर्ग, ललित टीबड़ेवाला, सोनाली अग्रवाल, नीलू मित्तल, सोनिया मित्तल, नीलम अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, मेघना अग्रवाल, माला अग्रवाल, रीना अग्रवाल, ममता गोयल, ममता अग्रवाल आदि मौजूद थीं।
श्रीराम महल में मनेगा नारायणी दादी मंगल पाठ महोत्सव
उज्जैन। श्री राम महल मेहंदीपुर बालाजी धाम पर नारायणी दादी मंगल पाठ महोत्सव २३ अगस्त शनिवार को मनेगा। कार्यक्रम में 12 बजे पाटा पूजन और दोपहर 1 बजे से मंगल पाठ प्रारंभ होगा जिसमें भक्तगण उपस्थित रहेंगे। छप्पन भोग, संगीतमय मंगल पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। गुरु माता अंजनी सखी नीतू दीदी द्वारा पूरे मंगल पाठ का लाभ लेने वालों को सुहाग का आशीर्वाद
दिया जाएगा।
पालकी पूजन कर 5 क्विंटल मावा पेठे की प्रसादी बांटी
उज्जैन। मिर्जा नईम बेग मार्ग स्थित गोला मंडी चौराहे पर बाबा महाकाल की सवारी में आने वाले भक्तों को वल्र्ड हिंदू फेडरेशन इंडिया ने ५ क्विंटल मावा पेठे का प्रसाद बांटा। प्रदेश महामंत्री रोहित मित्तल एवं शहर अध्यक्ष प्रवीण राय ने बताया मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल थे। आयुषी राय, जया राय, शिल्पा मित्तल, ऋतु जैन, शुभम राय, शोभा अग्रवाल, हवन मुंडारा, सुनो मालवीय, विनय चौरसिया, राजा, ऋषि गुरु, अजय यादव, अखिलेश तिवारी, निशान यादव, रवि दरबार आदि मौजूद थे।
दत्त अखाड़े पर 151 किलो मावा पेठे का प्रसाद बांटा: सुरेश शरण मकवाना (झोलीवाला) ने बताया कि राजसी सवारी के दिन दत्त अखाड़े के सामने 151 किलो शुद्ध मावा पेठे प्रसादी का वितरण किया गया।