Advertisement

छोटी रपट पर पानी देख बड़े पुल पर मुड़ा एसीएस का काफिला

सिंहस्थ 2028 की तैयारी… निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे भोपाल और इंदौर से अफसर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

निर्माण कार्यों की जमीन हकीकत देख मीटिंग की

अफसरों को चेताया गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं होगी

Advertisement

उज्जैन। नगरीय प्रशासन विभाग के एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) संजय दुबे के काफिले को गुरुवार को छोटी रपट पर पानी देख बड़े पुल पर मुडक़र सिंहस्थ मेला क्षेत्र में जाना पड़ा। एसीएस ने पहले निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत देखी और फिर मीटिंग कर अफसरों को चेताया कि गुणवत्ता पर पूरी नजर रखें, कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसीएस सिंहस्थ संबंधी कार्यों की समीक्षा करने उज्जैन आए थे। उन्होंने सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह, कलेक्टर रौशनसिंह निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह और यूडीए सीईओ संदीप सोनी के साथ निर्माण कार्यों की ग्राउंड रियलटी चैक की। शुरुआत देवास रोड- प्रशासनिक संकुल फोरलेन से हुई। सडक़ का काम उन्होंने बेहतर पाया। यहां से वे कोठी पैलेस में नव निर्मित वीर भारत संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे। चूंकि संग्रहालय उज्जैन की पहचान को बेहतर तरीके से स्थापित करेगा, ऐसे में उन्होंने निर्माण कार्य पर खास फोकस करने का कहा। एसीएस को अधिकारियों ने पीपीटी पर कार्य की जानकारी दी। एसीएस ने कहा कि यहां संग्रहित सामग्री की जानकारी आसान भाषा में आमजन को मिले और काम की गुणवत्ता ठीक हो और यह रात्रि 10 बजे तक खुला रहे। दर्शको को भी किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

Advertisement

यूनिटी मॉल की जानकारी ली
एसीएस यहां से हरिफाटक ब्रिज रोड स्थित नव निर्माणाधीन यूनिटी मॉल पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने उन्हें यूनिटी मॉल की विस्तार से जानकारी दी। एसीएस ने मॉल के पीछे से बहने वाली क्षिप्रा नदी की सफाई पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए। हरिफाटक ओवर ब्रिज के निरीक्षण के बाद एसीएस महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने उनका और सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीषसिंह का शॅाल भेंट कर सम्मान किया। एसीएस ने महाकाल मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य देखें और यहां से रामघाट पहुंचे। रामघाट से सिंहस्थ मेला क्षेत्र जाते समय छोटी रपट पर पानी देख काफिला दानीगेट तरफ मोड़ा गया और बडऩगर पुल होते हुए सिंहस्थ मेला क्षेत्र देख गया।

वीर भारत संग्रहालय में क्या रहेगा

कोठी महल में बन रहे वीर भारत संग्रहालय का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसमें वीर भूमि की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वैदिक काल के वीर,मौर्य काल के वीर, गुप्त काल के वीर, मराठा साम्राज्य के वीर, सम्राट राजा विक्रमादित्य, पौराणिक काल की वीरांगना, मध्यकालीन वीर, दक्षिण भारत के वीर, मध्यकाल की वीरांगना को वीरों की गैलरी में जगह दी जाएगी। इसके अलावा संग्रहालय में 16 महाजनपदों के गठन,मौर्य काल के योद्धाओं, गुप्त काल के वीरों ,मध्यभारत के योद्धाओं,मध्यकाल की वीरांगनाओं, प्राचीन युद्धों के वीर,मराठा साम्राज्य के वीर, राजपूत साम्राज्य के वीर,स्वतंत्रता सैनानियों के कार्यों का वीडियों/ग्राफिक्स/ आडियो डिजिटल पैनल और इंटरएक्टिव स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

Related Articles