Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हुई नए परिवार की एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से टीवी पर लगातार दिखाया जा रहा है और इसने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। यह शो गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले अलग-अलग परिवारों की मजेदार कहानियों के लिए जाना जाता है।इस लंबे सफर में शो ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, कभी कलाकारों की रुखसती को लेकर तो कभी मेकर्स पर लगे आरोपों को लेकर।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लेकिन अब शो एक नए और रोमांचक मोड़ पर आ गया है। हाल ही में, शो में एक नए परिवार की एंट्री हुई है।यह खबर सुनकर फैंस में काफी उत्सुकता है।
यह नया परिवार गोकुलधाम सोसाइटी में राजस्थानी रंग भरने वाला है। शो के प्रोडूसर असित कुमार मोदी ने खुद एक प्रोमो वीडियो के जरिए इस परिवार का परिचय कराया है।यह देखना दिलचस्प होगा कि ये नए सदस्य सोसाइटी की कहानियों में क्या नया मसाला लेकर आते हैं और क्या वे दर्शकों के दिलों में जगह बना पाते हैं।
ये एक्टर्स निभाएंगे अहम किरदार
कुलदीप गोर – जयपुर के साड़ी व्यवसायी रतन बिंजोला का रोल निभाएंगे।
धरती भट्ट – रूपा बदीतोप के रूप में दिखेंगी, जो हाउसवाइफ और कंटेंट क्रिएटर हैं।
उनके बच्चे वीर (अक्षन सेहरावत) और बंसरी (माही भद्रा) टप्पू सेना के बाद सोसाइटी में नई फ्रेशनेस लेकर आएंगे।