दर्शन करने गया था युवक, कुएं में मिली लाश, मामला संदिग्ध

कुएं के बाहर पड़ी थी चप्पल, ग्रामीणों ने दी परिजनों को सूचना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ौद में कुएं में डूबने से युवक की मौत हो गई। वह घर से भवानी माता के दर्शन करने जाने का बोलकर निकला था। गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक का नाम जितेंद्र पिता मेहरबान सिंह (36) निवासी ग्राम बिछड़ौद, घट्टिया है। वह अविवाहित था और मजदूरी करता था। उसके भाई उपेंद्र सिंह ने बताया कि नवरात्रि के दौरान जितेंद्र रोज गांव में ही भवानी माता के दर्शन करने जाता था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे भी वह घर से दर्शन करने जाने का बोलकर गया था लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की।
परिजन मंदिर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि जितेंद्र दर्शन करने आया था लेकिन वहां से चला गया। परिजन उसे तलाश ही रहे थे। इसी बीच दोपहर करीब ३ बजे मंदिर के समीप स्थित रावला के कुएं में ग्रामीणों को लाश तैरती नजर आई। उसे बाहर निकाला तो वह जितेंद्र की लाश थी। उसकी चप्पल भी कुएं के बाहर पड़ी थी। इसके बाद उसे चरक लाया गया। गुरुवार सुबह घट्टिया पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कुएं में कैसे गिरा, पता नहीं
भाई उपेंद्र सिंह और काका कालूसिंह चौहान ने बताया कि जितेंद्र बेहद शांत स्वभाव का था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी और ना ही वह किसी बात से परेशान था। वह कुएं में कैसे गिरा, इसकी जानकारी नहीं। हो सकता है मंदिर में दर्शन के बाद हाथ-पैर धोते वक्त पैर फिसला गया हो जिससे कुएं में गिर गया हो, हालांकि, पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।