Advertisement

घर बुलाया, जाम छलकाए, खाना खिलाया फिर हमला

उज्जैन। रुपए के लेनदेन को लेकर दोस्त ने दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे पहले वह उसे अपने घर ले गया, जाम छलकाए और फिर खाना खिलाने के बाद हमला किया। फिलहाल वह चरक अस्पताल में भर्ती है। जहां उसे चेहरे पर टांक लगाने पड़े। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

घायल का नाम शैलेंद्र पिता कैलाशचंद्र चौधरी (40) निवासी बादशाह नगर है। उसने बताया कि दोस्त मनीष पिता दामोदर प्रजापत निवासी पंथपिपलई ने उससे ईंट भट्टे और फ्रूट व्यवसाय के लिए एक साल पहले 3 लाख रुपए लिए थे। पहले भी रुपए लेता था लेकिन लौटा देता था। उसने रुपए मांगे तो मनीष ने उसे बुधवार को पंथपिपलई स्थित वाटर पार्क बुलाया। वह मैजिक से वाटर पार्क पहुंचा जहां से मनीष उसे अपने घर पंथपिपलई ले गया।

यहां पहले शराब पिलाई, फिर खाना खिलाया और उसके बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मुझे चेहरे, सिर, हाथ-पैर पर काफी चोट लगी। जैसे-तैसे वह चरक अस्पताल पहुंचा। यहां उसका इलाज जारी है। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट, चाकू से हमला और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नानाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने क्रॉस कायमी की है।

Advertisement

कोयला फाटक चौराहे पर ऑटो ने वृद्ध को टक्कर मारी, पैर में लगाने पड़े टांके

उज्जैन। ऑटो ने एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे वृद्ध को कोयला फाटक चौराहे पर गुरुवार सुबह टक्कर मार दी जिससे उनके पैर में चोट लगी। बेटा उन्हें लेकर चरक अस्पताल पहुंचा जहां उनके पैर में टांके लगाने पड़े। अब्दालपुरा में रहने वाले 71 वर्षीय गंगेश तिवारी अपने बेटे सतीश के साथ गुरुवार सुबह कोठी रोड तरणताल के समीप आयोजित पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वह ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े, लाइट ग्रीन होने पर जैसे ही वह चले उन्हें ऑटो ने टक्कर मार दी जिससे वह उनके पैर में चोट लग गई। बेटा सतीश उन्हें लेकर चरक अस्पताल पहुंचा जहां पैर में टांके लगाने पड़े।

Advertisement

Related Articles