Advertisement

हत्या के बाद निश्चिंत थे आरोपी छोटी सी भूल से हवालात पहुंचे

बदमाशों ने जेवरात के लिए बुजुर्ग की हत्या करना कबूला कल तक पुलिस रिमांड पर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंदौर रोड स्थित ग्राम सेवरखेड़ी में बुजुर्ग महिला भग्गूबाई की हत्या के बाद दोनों आरोपी निश्चिंत थे। अगले दिन महिला की तलाश कर रहे लोगों के साथ भी घूम रहे थे। लेकिन गहने बेचने की गलती उन्हें हवालात तक ले आई। रविवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से पुलिस को 14 अक्टूबर तक का रिमांड मिला है।

सेवरखेड़ी में भग्गूबाई पति अम्बाराम 65 साल शुक्रवार को फसल काटने निकली थी, घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा गुमशुदगी कराने पर शनिवार को पुलिस ने खोजबीन शुरू की। दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि सेवरखेड़ी दीपक उर्फ मंगल पिता पिता ईश्वर सिंह चांदी के कड़े और सोने के टॉप्स बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने कान्हा उर्फ कृष्णपाल पिता निहालसिंह के साथ मिलकर भग्गूबाई की हत्या कर आभूषण निकालने की बात कबूल. कर ली। बाद में पुलिस ने इनकी बताई जगह से लाश भी बरामद की।

Advertisement

पकड़े जाने का भय नहीं था

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जंगल में भग्गूबाई की हत्या के वक्त आसपास कोई चश्मदीद नहीं था। इस कारण उन्हें पकड़े जाने का डर न हीं था। भग्गूबाई की तलाश के वक्त भी वे परिजनों ने साथ ही थे। लेकिन दीपक द्वारा गांव के आसपास आभूषण बेचने की जल्दबाजी की गलती उन्हें सलाखों के पीछे ले आई।

Advertisement

नशे के आदी है दोनों आरोपी
दोनों आरोपी नशे के आदी है। रिमांड अवधि में पुलिस इस बात का भी पता लगाएगी कि इन्होंने पूर्व में ऐसे अपराध तो नहीं किए हों जो पुलिस की जानकारी में नहीं है।

Related Articles