मिलावटी मावा बनाकर बेच रहा था, 300 किलो मावा, वनस्पति और मिल्क पावडर जब्त

चिमनगंज मंडी पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। दीपावली पर्व के दौरान लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने के लिए नकली मावा व उससे मिठाई बनाकर बाजार में बेचने की गोरखधंधा किया जा रहा है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बदरखा से बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा व अन्य सामग्री जब्त की। मामले में चिमनगंज मंडी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल, त्योहारों के सीजन में अवैध रूप से रुपए कमाने के लिए बड़ी मात्रा में नकली मावा बनाकर बाजार में खपाया जाता है। हालांकि, इस बार दीपोत्सव की शुरुआत के साथ ही खाद्य विभाग ने मिलावटी और नकली खाद्य सामग्रियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में रविवार को खाद्य विभाग की टीम ग्राम बदरखां पहुंची जहां रहने वाला रिजवान पटेल अपने घर के पीछे मिलावटी मावा बनाकर बेच रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने बताया कि मौके से टीम ने 300 से 400 किलो मावा सहित वनस्पति और मिल्क पावडर जब्त किया है। मामले में चिमनगंज मंडी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।










