अज्ञात बदमाश चुरा ले गया बाइक, तलाश में जुटी पुलिस

उज्जैन। बाइक चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी हो रही हैं लेकिन पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला माधवनगर थाना क्षेत्र का है। जहां कंचनपुरा से अज्ञात बदमाश घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा ले गया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
पुलिस ने बताया कि फरियादी देवाराम पिता जगमाल पंवार (२७) निवासी गली नंबर ४, कंचनपुरा ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी घर के सामने खड़ी बाइक को १५-१६ अक्टूबर की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। काफी तलाशने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो शनिवार को माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर वाहन चोर की तलाश कर रही है।
Advertisement










