महाकाल मंदिर में पुजारी-महंत एक-दूसरे को बता रहे गलत

कार्रवाई को लेकर एक दूसरे ने की शिकायत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बुधवार की सुबह दर्शन के दौरान हुए विवाद के बाद पुजारी और संतजन एक दूसरे को गलत ठहराते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बुधवार को विवाद के तुरंत बाद ही ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ के साथ स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज के नेतृत्व में समस्त अखाड़ों के साधु-संत और महंतों ने बैठक की।
इसके बाद कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से मिलने संतों ने पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संतों ने मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक से भी मुलाकात की व उन्हें भी पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा को मंदिर से निष्कासित करने की मांग की। कलेक्टर व प्रशासक ने साधु-संतों की बात सुनने के बाद आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
श्री महाकाल विद्वत परिषद ने किया महंत के व्यवहार का विरोध
श्री महाकाल विद्वत परिषद के प्रमुख आशीष अग्निहोत्री ने कहा कि विद्वत परिषद को ज्ञात हुआ कि संत महावीरनाथ द्वारा महाकाल मंदिर के नियमों को तोड़ते हुए गर्भगृह में अवैध तरीके से घुसकर अमर्यादित आचरण, गाली गलौज, धक्का मुक्की और दुव्र्यवहार मंदिर के वरिष्ठ पुजारी के साथ किया गया। जिसका विद्वत परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती हैं, गर्भगृह में मंत्रों की गूंज होना चाहिए थी वहां गालियों ओर अपशब्दों से गर्भगृह की पवित्रता को भंग किया गया।
शास्त्रों में मंदिर के पुजारी को भगवान का पार्षद बताया गया हैं जिससे आशीर्वाद की कामना की जाती हैं जिनका सम्मान सभी करते हैं, इसके विपरीत आचरण धर्म शास्त्र के विरुद्ध ओर निंदनीय हैं। जिनका मन निर्मल ओर शांत नहीं सकता वो संत नहीं हो सकते। उन्होंने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष और प्रशासक से मांग की हैं कि ऐसे संत पर प्रतिबंध लगाकर नियमानुसार कार्रवाई की जावे।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करवाया
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ महाराज नाथ संप्रदाय से आते हैं। उनके गुरु भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत रामनाथ महाराज हैं। रामनाथ महाराज ने यूपी के सीएम एवं नाथ संप्रदाय के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।










