सरस्वती नगर में होंडा छोड़ अपाचे ले गए चोर

सीसीटीवी में दो बदमाश कैद, वारदात करने का अंदेशा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के सरस्वतीनगर से दो बदमाश पुरानी होंडा बाइक छोड़कर सवा लाख रुपए कीमत की अपाचे मोटरसाइकिल ले गए। अंदेशा है कि बदमाश बाइक का उपयोग वारदात करने में कर सकते हैं। सीसीटीवी में दो बदमाश कैद हुए हैं।
सरस्वतीनगर की गली नंबर 1 में रहने वाले सतीश शर्मा पेशे से इलेक्ट्रिशियन हैं। उन्होंने अपनी अपाचे मोटरसाइकिल बरामदे में पार्क की थी। शुक्रवार तड़के 4.41बजे होंडा बाइक से दो युवक पहुंचे। इनमें से एक ने सफेद रंग का शर्ट पहन रखा था। यह युवक अपाचे के पास पहुंचा और हैंडल लॉक तोड़कर उसने बाइक स्टार्ट कर ली। थोड़ी दूर पर साथ आए युवक ने अपने बाइक वहीं खड़ी कर दी और अपाचे लेकर दोनों फरार हो गए।
बरामदे में कार और एक और मोटरसाइकिल खड़ी थी, उसे दोनों ने हाथ भी नहीं लगाया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने सतीश चिमनगंज थाने पहुंचे लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। शर्मा ने आशंका जताई है कि आरोपी उनकी बाइक से वारदात को अंजाम दे सकते हैं। मौके पर छोड़ी गई होंडा कंपनी की बाइक पर नंबर नहीं है। आशंका है कि यह भी चोरी की हो सकती है।










