जहर पीकर जान दे दी

उज्जैन। पत्नी के जाने से दु:खी एक युवक ने शनिवार रात को आगर रोड शराब दुकान पर शराब में जहर पीकर जान दे दी। मृतक राकेश पिता महेश मालवीय (19) निवासी राजीव नगर आगर रोड है। राकेश टाइल्स की दुकान पर काम करता है। करीब 8 महीने पहले उसकी शादी हुई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विवाद होने पर पत्नी कुछ दिनों में ही चली गई थी और तीन दिन पहले समाज की पंचायत में दोनों का छोड़-छुट्टा हो गया था। इसके बाद से राकेश तनाव में था। शनिवार रात को राकेश के पिता के पास किसी व्यक्ति का आगर रोड से शराब दुकान के बाहर से फोन से आया कि सडक़ किनारे उनके बेटे ने शराब में मिलाकर जहर पी लिया है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अचेत अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान रात करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम किया है।










