Advertisement

‘The Family Man 3’ की रिलीज डेट का ऐलान

बड़े पर्दे के हीरो मनोज बाजपेयी ने OTT पर भी धूम मचाई है. उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ दर्शकों ने काफी पसंद की है. इसके हर सीजन ने दर्शकों का दिल जीता है. इसके 2 सीजन अब तक आ चुके हैं, जिसमें मनोज ने श्रीकांत तिवारी नाम का किरदार निभाया है, वहीं अब इस किरदार के साथ मनोज ओटीटी पर वापस आ रहे हैं. सीरीज के नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ जल्द ही ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है. जैसे ही इसका ऐलान हुआ, फैंस इसके लिए एक्साइटेड हो गए हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि चार साल के लंबे इंतजार के बाद द फैमिली मैन का नया सीजन फैंस कबसे और कहां देख पाएंगे?

कब और कहां देखें ‘द फैमिली मैन सीजन 3’?

Advertisement

द फैमिली मैन सीजन 3 का लुत्फ दर्शक प्राइम वीडियो पर उठा पाएंगे. फैंस के लिए मेकर्स और प्राइम वीडियो ने एक बड़ी खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्राइम वीडियो ने एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ”ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक.” 21 नवंबर से द फैमिली मैन सीजन 3 प्राइम वीडियो पर.”

वीडियो में सीरीज की लीड एक्ट्रेस प्रियामणि वक्त के साथ हुए बदलाव को लेकर बात कर रही हैं. प्रियामणि ने कहा, ”चार साल में इतना कुछ हुआ है. धृति अब कॉलेज पहुंच गई है. अथर्व ने बैले पकड़ लिया है (बैले क्लासेस). भगवान का धन्यवाद है कि कुछ तो अच्छा किया उसने और हमारे प्यारे तिवारी जी चार साल से सिर्फ एक ही चीज पे लगे हैं.”

Advertisement

बता दें कि मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और शरीब हाशमी के अलावा नए सीजन में जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. द फैमिली मैन का पहला सीजन प्राइम वीडियो पर साल 2019 में रिलीज किया गया था. इसके दो साल बाद दूसरा सीजन फरवरी 2021 में आया था. जबकि अब साढ़े चार साल से भी ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद तीसरा सीजन दस्तक दे रहा है.

Related Articles