हरियाणा की युवती के साथ उज्जैन में पकड़ाया पश्चिम बंगाल का जमाल

हिंदू संगठनों ने पकडक़र पुलिस को सौंप दिया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिना दस्तावेज ठहराने पर होटल पर भी होगी कार्रवाई
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पश्चिम बंगाल का युवक जमाल इस्लाम हरियाणा की एक युवती के साथ महाकाल मंदिर के पास होटल में पकड़ाया है। शुरू में वो युवती को पत्नी बता रहा था, बाद में पुलिस पूछताछ में पता चला कि वो युवती को बहला-फुसलाकर लाया है। बुधवार रात को हुई इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों तीन दिन पहले उज्जैन आ गए थे और घूमते वक्त नजर में आ गया। बुधवार की रात को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने निक्की पैलेस होटल में जांच की तो पता चला कि मुंबई का पता बताकर होटल में ठहरी 28 वर्षीय युवती वास्तव में पंचकूला (हरियाणा) की रहने वाली है। युवती के साथ उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल) निवासी 38 वर्षीय जमाल इस्लाम भी उसी होटल में ठहरा हुआ है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दोनों को पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले लिया। पूछताछ के वक्त युवक युवती को अपनी पत्नी बताता रहा, लेकिन जब विवाह के सबूत मांगे तो मामला कुछ और ही निकला। इस बात पर नाराज लोगों ने युवक को पीट भी दिया।
होटल पर रुकने वालों की पुलिस को जानकारी नहीं, कार्रवाई होना चाहिए
हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि निक्की पैलेस होटल में तीन महीने पहले भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका हैं। होटल संचालक केवल लडक़ी का आईडी लेकर रूम में लडक़े-लडक़ी को ठहरा रहे हैं। दो-तीन दिन से दोनों होटल में ठहरे हुए थे। फिर भी होटल की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई। ऐसे में होटल प्रबंधन पर भी कार्रवाई होना चाहिए।









