सांसद बाल योगी को महाराजा अग्रसेन अवार्ड, 8 लाख रुपए देने की घोषणा

उज्जैन। अग्रवाल विकास समिति ने महाराजा अग्रसेन भवन अलकनंदा नगर पर आतिशबाजी के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेशनाथ महाराज को महाराजा अग्रसेन अवार्ड से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल एवं संयोजक अजीत मंगलम ने बताया भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, निगम सभापति कलावती यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सांसद उमेशनाथजी महाराज ने सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए 8 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। संचालन अजीत मंगलम ने किया एवं आभार संस्था के सचिव सुनील अग्रवाल ने माना। अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक सचिव पंकज अग्रवाल, कीर्तिश हरभजनका, अभिषेक बंसल, दिनेश हरभजनका आदि ने किया। इस अवसर पर संस्था के अशोक अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डॉ विमल गर्ग आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सहस्त्रबाहु की जयंती मनाई
उज्जैन। ताम्रकार समाज ने राजाधिराज श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज की जयंती मनाई। अध्यक्ष निशिकांत ताम्रकार ने बताया कि जयंती पर समाज के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिलाओं द्वारा गीत संगीत के माध्यम से आराधना की गई। पूजन के बाद महाप्रसादी हुई। मनीष ताम्रकार, जितेंद्र ताम्रकार, सचिन ताम्रकार, गौरव ताम्रकार, सोमेश ताम्रकार, इशांत ताम्रकार ने सहयोग किया।
‘सखियों’ ने किया रचना पाठ
उज्जैन। अनामिक सखी मराठी साहित्य संघ की बैठक विवेकानंद कॉलोनी में हुई जिसमें सखियों हितेषा गोरे, कीर्ति पटवर्धन, सरिता ठाकरे, सुनीता केलकर, वीणा पाध्ये, राजेश्री जोशी तथा मनीषा अभ्यंकर ने रचनाओं का पाठ किया।









