Advertisement

हिंगोट-आतिशबाजी पर प्रतिबंध, 30 गलियों पर नजर

हरिहर मिलन सवारी के लिए पुलिस मुस्तैद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हरिहर मिलन आज रात गोपाल मंदिर पर होगा। भगवान महाकाल सवारी लेकर गोपाल मंदिर जाएंगे और द्वारकाधीश को पृथ्वी का कार्यभार सौंपेगे। देर रात को होने वाले इस अदभुत धार्मिक आयोजन को निर्विघ्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क है। खासकर आतिशबाजी और उत्पाती लोगों पर प्रशासन की विशेष नजर है। महाकाल मंदिर से सवारी रात 11 बजे शुरू होगी और रात 12 बजे गोपाल मंदिर में हरिहर मिलन होगा।

अकसर देखा गया है कि पिछले कुछ सालों से हरिहर मिलन सवारी के दौरान उत्साही युवक आतिशबाजी करते हैं और कुछ अति उत्साही तो हिंगोट चलाने से भी बाज नहीं आते। इस कारण दो साल पहले लोगों के झुलसने और आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। इस बार हरिहर मिलन पर्व को लेकर इस बार पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

Advertisement

सवारी मार्ग की 30 गलियां होगी फायर प्रूफ
महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक दो किमी लंबे सवारी मार्ग पर करीब 30 से अधिक गलियां हैं। सवारी मार्ग की 30 गलियों को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया है, जहां सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है। आतिशबाजी और हिंगोट चलने वाले विशेष रूप से टारगेट पर हैं। कोई मिला तो तुरंत हवालात में जाएगा। ताकि किसी भी तरह की चिंगारी बड़ी घटना और श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ की स्थिति ना बने। कलेक्टर ने सवारी के दौरान हिंगोट व रॉकेट सहित अन्य पटाखों को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए हैं। गलियों की निगरानी के लिए गलियों में लाइटिंग की गई है।

जो अनुशासन तोड़ेगा कड़ी कार्रवाई होगी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया हरिहर मिलन के लिए निकलने वाली सवारी के दौरान मार्ग की ३० से अधिक गलियों में ड्रोन से मॉनिटरिंग होगी। गलियों में करीब 300 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। छतों पर नजर रखेंगे। वीडियो ग्राफी होगी। अगर कोई आतिशबाजी करते पकड़ में आया तो कार्रवाई निश्चित है। पुलिस की रणनीति साफ है। जो भी अनुशासन बिगाड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Advertisement

एसपी की ब्रीफिंग में सवारी पर बात, सुरक्षा पर फोकस

उज्जैन। सोमवार शाम को निकलने वाली भगवान महाकाल की कार्तिक माह की दूसरी सवारी और रात में हरिहर मिलन को देखते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने सुबह वायरलैस सेट पर पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर बात की। एसपी ने कहा कि हरिहर मिलन के दौरान हिंगोट और पटाखे चलाए जाते हैं, इससे श्रद्धालुओं को चोट लग सकती है इसलिए इसकी चैकिंग की जाएगा, इसके लिए गलियों में घूमें। इसके अलावा किसी भी हालत में व्यवस्था ना बिगड़े, जो भी व्यवस्था बिगाड़े उसकी वीडियोग्राफी की जाए। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने चैकिंग पॉइंट बनाएं। सुरक्षा में किसी तरह की कोताही ना बरती जाए।

हरिहर मिलन के दौरान सेफ्टी

 पालकी के आगे पीछे फायर सेफ्टी वाहन

पटनी बाजार क्षेत्र में पहली बार बाइक फायर फाइटर की ड्यूटी

सवारी मार्ग की ३० गलियों में चौकसी।

गलियों में सीसीटीवी अपडेट, ड्रोन से छतों पर भी नजर।

चोर-उच्चकों की धरपकड़ के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी।

Related Articles