फैक्ट्री से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की डंपर से टक्कर में मौत

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रविवार रात को विक्रमनगर में एक युवक को तेज गति से दौड़ डंपर ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं में एक महिला सहित दो और मौतें सड़क दुर्घटना में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रविवार रात को प्रतापनगर पंवासा निवासी वीरेंद्र पिता दरबारसिंह पंवार (19) नागझिरी उद्योगपुरी में स्थित अंगद वायर फैक्ट्री से ड्यूटी से बाइक से लौट रहा था। साथ में उसका भाई आकाश भी दूसरी बाइक से था। आकाश ने बताया कि वो विक्रमनगर में ब्रिज के पास थोड़ा आगे निकल गया। काफी देर तक वीरेंद्र नहीं आया तो वो वापस लौटा। पुल के पास वीरेंद्र मृत अवस्था में पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर से टक्कर के कारण उसकी मौत हुई है। पंवासा पुलिस का मानना है कि दुर्घटना संभवत: चलते डंपर में पीछे से घुसने के कारण हुई है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद वीरेंद्र का शव परिजनों को सौंप दिया है।
सुबह हाट करने निकली महिला को कार ने कुचला
एक अन्य घटना में सोमवार सुबह 9 बजे आगर रोड पर घोंसला के पास हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम झाघरा निवासी 55 वर्षीय महिला सजन बाई पति देवनारायण की मौत हो गई। जबकि किशन घायल हो गया। सजनबाई हाट बाजार करने गांव के किशन के साथ बाइक से घोंसला आई थी। तभी पीछे से आ रही इको कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सजन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। किशन गंभीर घायल है।
अज्ञात वाहन ने मिस्त्री की जान ली
घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम कालूहेड़ी के पास आगर रोड पर रविवार रात को राकेश पिता मायाराम मालवीय (40) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। राकेश मिस्त्री का काम करता है। रात में वह पत्नी से ग्राम जलवा जाने का कहकर निकला था। थोड़ी देर बाद ही दुर्घटना की खबर आ गई। राकेश के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया।









