KIS KISKO PYAAR KAROON 2 का ट्रेलर रिलीज

टेलिविजन और ओटीटी पर सबको हंसाने और गुदगुदाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी अगली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर हाजिर हो चुके हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर उनका वही अंदाज है कि …किस किसको प्यार करूं? बता दें कि ये फिल्म कपिल की पिछली हिट फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल है। ट्रेलर मजेदार और कॉमेडी से भरपूर।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कपिल की पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ लोगों को पसंद आई थी। उस फिल्म में कपिल के काम की तारीफ हुई थी और एक बार फिर वो कुछ वैसा ही धमाल मचाने दिख रहे हैं। कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह का किरदार काफी जंच रहा है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ कपिल की शादी को लेकर कन्फयूजन की भरमार है।इस ट्रेलर की शुरुआत में कपिल कहते दिख रहे हैं, ‘एक लड़की से प्यार करता हूं, उसके लिए हिंदू से मुसलमान बना और मुसलमान से क्रिश्चियन बना लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं मिली। बल्कि तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई फादर।’ यानी साफ है कि कपिल की जिंदगी में वो तूफान आ चुका है जिससे अब पीछा छुड़ाना उनके लिए बेहद मुश्किल है।
मजेदार ये देखना होगा कि अब वो अपनी इन तीन बीवियों को वो किस तरह अपनी लाइफ में एडजस्ट करते हैं। उनके साथ जिंदगी बार-बार मजाक करती दिख रही। शादी किसी और से करने जाते हैं लेकिन किसी और से हो जाती है। फाइनली तीन बीवियों को एक बार फिर से एक-दूसरे की नजरों से बचाकर और दुनिया वालों से छिपाकर वो अपनी जिंदगी सुकून से बिताने की तूफानी कोशिश करते दिख रहे हैं। वहीं फिल्म के ट्रेलर में त्रिधा चौधरी के साथ कुछ क्लोज सीन भी चर्चा में हैं।









