Advertisement

विराट-रोहित के फ्यूचर पर BCCI ने मीटिंग बुलाई

विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर BCCI ने 6 दिसंबर के बाद मीटिंग बुलाई है। इसमें कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर भी मौजूद रहेंगे।टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक बोर्ड अधिकारी ने बताया कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित-विराट की भूमिका और टीम की रणनीति स्पष्ट करने के लिए यह मीटिंग होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद यह मीटिंग या तो विशाखापट्टनम में ही होगी या फिर अहमदाबाद में होगी।दोनों सीनियर बल्लेबाजों से फिटनेस और फॉर्म बनाए रखने का प्लान मांगा जा सकता है। बोर्ड दोनों को ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह भी दे सकता है।रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।

Advertisement

Related Articles