सर्दियों में बाल भर गए हैं रूसी से तो ना लें टेंशन, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

ठंड के मौसम में बालों में डैंडरफ तो हो ही जाता है. ऐसे में बहुत से लोग इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे केमिकल शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो घरलु उपायों का सहारा ले लेते हैं, फिर भी उससे कुछ खास फर्क नहीं दिखता. बालों में रूसी और सफेद पपडी जैसी परत आने से खुजली, जलन जैसी दिक्कते होने लगती हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और अपने बालों को नेचुरल तरह से सुंदर और रूसी से दूर रखना चाहते हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि आप किन नेचुरल तरीकों से अपने बालों से रूसी को खत्म कर सकते हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मेथी से करें रूसी को दूर
बालों की हेल्दी ग्रोथ की बात हो या शाइन से लेकर डैंडरफ तक, मेथी दाना सभी चीजों में बहुत मददगार होता है. रूसी को दूर करने के लिए आप मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रख दें और फिर अगले दिन पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट में दही और 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण को मिलाएं. बस इसे अब अपने स्केल्प और बालों में अच्छे से लगाएं. इससे आपको रूसी और सफेद पपडी से तुरंत राहत मिल जाएगी.
नींबू का रस
नींबू का रस (Lemon Juice) बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. अगर आप रूसी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक चम्मच नींबू के रस में नारियल तेल या गुलाब जल मिलाएं. अब इसे अच्छे से मिक्स करके अपने बालों और स्केल्प पर लगाएं. यह उपाय करने से आपको काफी फायदा होगा.
कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल (Coconut Oil) डैंडरफ सिर्फ से नहीं, बल्कि स्कैल्प ड्राइनेस के कारण भी होता है. ऐसे में कोकोनट ऑयल नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है. कोकोनट ऑयल में आप चाहें तो कपूर मिलाकर भी पेस्ट बना सकते हैं और इसे बालों में लगा सकते हैं. इससे आपके बालों से रूसी खत्म हो जाएगी.









