बाथरूम की ग्रिल तोड़कर बालगृह से दो नाबालिग फरार, हड़कंप मचा

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित सरकारी बालगृह से दो नाबालिग बालक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और ग्रिल तोड़कर खिड़की के रास्ते भाग निकले। घटना के बाद बालगृह प्रबंधन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 5 बजे की है। भागे नाबालिगों में से एक की उम्र 13 और दूसरे की 15 वर्ष है। इनमें से एक तीन महीने पहले ही बालगृह लाया गया था, जबकि दूसरा पिछले १ साल से रह रहा था। योजनाबद्ध तरीके से पहले एक नाबालिग ने बाथरूम जाने की अनुमति ली और वहां लगी लोहे की ग्रिल तोड़कर बाहर निकल गया। कुछ देर बाद दूसरा बच्चा भी उसी रास्ते से फरार हो गया। जब काफी देर तक दोनों वापस नहीं लौटे, तो कर्मचारियों ने तलाशी शुरू की तब जाकर खुलासा हुआ।

सुरक्षा पर उठे सवाल
बालगृह में बच्चों की गिनती के दौरान दो बच्चों के कम मिलने पर तत्काल नागझिरी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
लालपुर स्थित बालगृह से बच्चों के भागने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार बच्चे यहां की सुरक्षा को ठेंगा दिखाकर भाग चुके हैं। बार-बार हो रही इन घटनाओं ने बालगृह की मॉनिटरिंग और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।









