दुकान खाली कराने के विवाद में हमला

उज्जैन। कार्तिक चौक क्षेत्र के गणगौर दरवाजा क्षेत्र में मस्जिद कमेटी की दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया। कमेटी से जुडे एक शख्स ने किराएदार दुकान संचालक को पीट दिया। सिर में चोट आई है। घायल का नाम नौशाद पिता मुकीम खान (52) है। नौशाद की गणगौर दरवाजा स्थित नूरानी मस्जिद के बाहर दुकान है, वह यहां टेलरिंग का काम करता है। सोमवार को मस्जिद कमेटी से जुड़ा जफर यहां पहुंचा और नौशाद पर दुकान खाली करने का दबाव बनाने लगा। इस बीच जफर ने नौशाद पर हमला भी कर दिया। नौशाद को सिर में चोट आई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शराब पीने से रोका तो पत्नी-बेटे को पीटा
उज्जैन। कायथा में रहने वाले एक शख्स को पत्नी और बेटे ने शराब पीने से रोका तो उसने दोनों को ही इतनी बुरी तरह पीट दिया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। कायथा में रहने वाला 28 साल के मनीष गंगवाल और उसकी मां संतोषबाई दोनों ही जिला अस्पताल में भर्ती है। मनीष ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता प्रकाश गंगवाल मिस्त्री का काम करते है और शराब पीने के आदी है। सोमवार रात उन्हें नशा करने से रोका तो प्रकाश ने लाठी से हमला कर दिया। कायथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पड़ोसी ने चलाए छत से पत्थर
उज्जैन। पंवासा मे रहने वाले प्रिंस पिता रमेशचंद्र टटवाल (23) पर पड़ोस मे रहने वाले पंकज व उसके साथियों ने पत्थरों से हमला कर दिया। प्रिंस का पंवासा में शीतल पब्लिक स्कूल के पास मकान है। आरोपी पंकज उसके मकान के पीछे रहता है। आए दिन पंकज प्रिंस के मकान की छत पर कचरा फेंक देता है, इसी वजह से दोनों परिवारों के बीच झगड़े की नौबत आ जाती है। सोमवार रात पंकज और उसके तीन साथियों ने मकान की छत से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, इससे प्रिंस के सिर में चोंट आई है।









