Advertisement

स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने चलाया नकली नोट

कोठी रोड पर नर्सरी संचालक से हुआ विवाद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्मार्ट सिटी के अधिकारी सचिन जैन द्वारा नकली नोट देकर पौधा खरीदने के बाद विवाद की स्थिति बन गई। कोठी रोड पर शुक्रवार रात विवाद के बाद अधिकारी ने नकली नोट वापस लेकर पौधा विक्रेता को असली रुपए चुकाए।

दरअसल, शुक्रवार दोपहर स्मार्ट सिटी के ई-गवर्नेंस अधिकारी सचिन जैन ने कोठी रोड पर नर्सरी से 300 रुपए में पौधा खरीदा। नर्सरी संचालक को उन्होंने 100 व 200 रुपए का नोट दिया। दुकानदार ने उसी वक्त 200 के नोट पर आपत्ति जताई तो उसकी बात अनसुनी कर अधिकारी वहां से कार्यालय चले गए। नर्सरी संचालक ने ग्राहक व अन्य लोगों को नोट दिखाया तो सभी ने 200 का नोट नकली दिखाया।

Advertisement

शाम करीब 7 बजे उक्त अधिकारी अपनी कार से कार्यालय से निकले तो विक्रम वाटिका के यहां नर्सरी संचालक ने अधिकारी को रोक लिया। दोनों में विवाद हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोग भी रुक गए। अधिकारी मामले को खत्म करने के बजाय तूल देते रहे। गुस्से में वे यहां तक बोलने लगे कि हां, मैं नकली नोट छापता हूं। इस पर नर्सरी संचालक ने कहा कि मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। मुझे नकली नोट दिया यह गलत बात है। मुझे मेरी राशि चाहिए। इसी बीच सूचना मिलने पर अक्षरविश्व टीम भी मौके पर पहुंच गई। तब अधिकारी ने नोट वापस लेकर असली रुपए चुकाए और तुरंत कार से निकल गए।

Advertisement

Related Articles