रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर ,सिर्फ ₹80 रुपये में वेज थाली देगा रेलवे

भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे चलती हुई ट्रेन में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। इस वेज थाली की कीमत केवल 80 रुपये होगी। रेलवे बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो माह पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना शुरू की गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रेलवे अधिकारी ने आगे कहा कि एक गैर सरकारी संस्थान ने नई दिल्ली स्टेशन से वेज थाली की डिलीवरी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू की। रेल यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे अब चरणबद्ध तरीके से देशभर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया जा रहा है। इस योजना से रेलवे से यात्रा करने वालों पैसेंजर्स को काफी सुविधा मिलेगा।

अधिकारी के मुताबिक, यह सुविधा उन सभी ट्रेनों में उपलब्ध होगी, जिनमें पेंट्री कार है या ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा होगी। टेम्पोरेरी कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में योजना को लागू किया जा रहा है। यह सुविधा 27 जून 2025 से एलटीटी-एसएचसी अमृत भारत एक्सप्रेस (एलटीटी से) शुरू कर दी गई है।

थाली में क्या-क्या मिलेगा?

सादे उबले चावल: 150 ग्राम

चपातीः दो पीस

दाल: 150 ग्राम

मिक्स वेज (मौसमी सब्जी): 100 ग्राम

दही: 80 ग्राम

अचार: 10 ग्राम का एक पाउच

डिस्पोजेबल चम्मच और नैपकिन

अमृत भारत ट्रेन में ऑन-बोर्ड कैटरिंग लाइसेंसधारी यात्रियों को इसी निर्धारित मूल्य पर यह थाली बेच रहे हैं। रेलवे बोर्ड की योजना के अनुसार जल्द ही इसे लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर स्टेशनों से चलने वाली या गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस में लागू किया जाएगा।

Related Articles

close