कालापीपल:तेज रफ्तार कार मोड़ पर पलटी, एक युवक की मौत

By AV NEWS

कालापीपल :शुजालपुर के पास कालापीपल तहसील मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर गुंजारी गांव के मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार पलट गई। इसमें चार लोग सवार थे। इनमें से एक युवक की मौके पर मौत हाे गई, जबकि तीन युवक घायल हैं। हादसा सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे का बताया जा रहा है। तीनों घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, कार सवार चारों युवक आपस में चचेरे भाई हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले कैलाश विश्वकर्मा ने अपनी बेटी की शादी निपानिया खंजर में की थी। कैलाश के बेटे आयुष और अरमान अपने चचेरे भाइयों रजत विश्वकर्मा ( 21 वर्ष) और अतुल विश्वकर्मा ( 21 वर्ष) के साथ कार से अपनी बहन को लेने जा रहे थे। जब वे गुंजारी गांव के मोड़ पर पहुंचे तो उनकी कार पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह तीन पलटी खाई। अरमान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ड्राइवर सीट पर बैठे अतुल को स्टीयरिंग की वजह से कम चोट आई है। अरमान का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल भेजा गया है। वहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Share This Article