हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित किरदारों में से एक ‘दृश्यम’ के विजय सलगांवकर की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है. पिछले काफी समय से फैंस दिल थामकर अपने इस चहेते किरदार की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अब यह कब खत्म होगा, इसका एलान कर दिया गया है.
विजय सलगांवकर के किरदार में दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) इसी साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. खुद अजय ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है.
‘दृश्यम’ का यह सीक्वल विजय और उसके परिवार की कहानी को कल्पना के एक अलग ही लेवल पर लेकर जाएगा और इसके साथ ही दर्शकों के लिए दोगुना रोमांच पैदा करेगा. ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन के साथ अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. टीम आज हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेगी. अजय देवगन ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘’ध्यान दें! दृश्यम 2 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.’’