अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज का टीजर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे 65 माइनर्स के रेस्क्यू ऑपरेशन पर बेस्ड है।
फिल्म में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीनू सुरेश देसाई फिल्म के डायरेक्टर हैं।
फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार माइनिंग करते हुए लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए दिख रहे हैं। अचानक से तेज बारिश होने की वजह से ये लोग काल माइन में फंस जाते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये सभी लोग जिंदा नहीं बचे होंगे।
इसी बीच इंजीनियर जसवंत सिंह माइन में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आगे आते हैं। जसवंत सिंह का मानना है कि इन 65 लोगों में से अगर कोई एक भी जिंदा हो तो उसे बचाने की कोशिश की जानी चाहिए।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म का टीजर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 1989 ने एक व्यक्ति ने गजब की हिम्मत दिखाई और कई जिंदगियां बचा लीं। भारत के असली हीरो की ये कहानी जरूर देखें!
In 1989, one man showed courage and conviction that saved lives!#MissionRaniganjTeaser out now: https://t.co/L0F5uL2Dgj
Watch the story of Bharat’s true hero with #MissionRaniganj in cinemas on 6th October. pic.twitter.com/2hJD8TAXTD
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 7, 2023