हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ पिछले महीने री-रिलीज हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। री-रिलीज के बाद फिल्म ने 33 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए कई दूसरे फिल्म मेकर्स भी पुरानी फिल्में री-रिलीज कर रहे हैं। इस कड़ी में अक्षय कुमार की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का नाम जुड़ चुका है।
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ री-रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म होली के दिन रिलीज होने वाली है। अक्षय ने इसके बारे में एक्स पर जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा है ‘होली पर 14 मार्च को नमस्ते लंदन री-रिलीज होने वाली है। इसके जादू को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए। न भूलाए जाने वाले गाने, मशहूर डॉयलॉग और कटरीना कैफ के साथ लंबे रोमांस। मिलते हैं आपसे फिल्म में।’
आपको बता दें कि ‘नमस्ते लंदन’ पहले से ही एक हिट फिल्म है। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। उस वक्त फिल्म ने 37.39 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था। हाल के सालों में ‘हम आपके हैं कौन, ‘दिल तो पागल है’, ‘लैला मजनू’ और कई फिल्में री-रिलीज हुई हैं। इनमें से कुछ फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है तो कुछ फिल्मों को नहीं।
‘नमस्ते लंदन’ की कहानी कुछ इस तरह है कि एक भारतीय लड़की लंदन में बली-बढ़ी है। उसके पिता चाहते हैं कि उसकी शादी भारत में हो जाए और वह भारत में आ जाए। वह ऐसा करती भी है लेकिन एक बार वह लंदन जाने के बाद अपनी शादी को भूल जाती है। फिर भारत का एक लड़का (अक्षय कुमार) कट्रीना को अपने तरीके से प्यार से उसे भारत लाने की कोशिश करता है।
Thrilled to announce the re-release of #NamasteyLondon on the big screen this Holi, 14th March!
Get ready to relive the magic — unforgettable songs, iconic dialogues and timeless romance with Katrina Kaif, all over again.
See you at the movies! 🎥 pic.twitter.com/qS1PasYBnk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2025