Advertisement

रात में अलर्ट-सुबह से सामान्य, दिल्ली में बम विस्फोट की घटना के बाद देर रात तक शहर में पुलिस की सर्चिंग

उज्जैन। दिल्ली में बम विस्फोट की घटना के बाद सोमवार रात को अचानक पुलिस एक्टिव हुई और पूरे शहर में सर्चिंग अभियान चलाया। मंगलवार की सुबह से सबकुछ सामान्य था। दिल्ली में लाल किला क्षेत्र में बम धमाके के बाद देशभर में हाईअलर्ट जारी किया गया। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद शहर के भीड़ भरे क्षेत्रों में सर्चिग की गई है। जिले के सभी थाना प्रभारियों ने निर्देश के बाद अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख इलाकों में सर्चिंग की। भीड़ भरे क्षेत्र जैसे महाकाल मंदिर, कार्तिक मेला, गोपाल मंदिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर बम निरोधक दस्ते, डाग. स्क्वाड ने सर्चिंग की। कई जगह तो खुद एसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में सर्चिंग हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सुबह सामान्य, सडक़ों से पुलिस नदारद

अलर्ट के बीच रात तक सर्चिंग में जुटी पुलिस मंगलवार सुबह कहीं नजर नहीं आई। रेलवे स्टेशन, महाकाल मंदिर, प्रमुख नाकों आदि स्थानों पर पुलिस नहीं थी। खासतौर पर नजर रखने वाली जगह रेलवे स्टेशन पर भी चेक करने वाला कोई नहंी था।

Advertisement

दिल्ली कार विस्फोट बेगुनाहों को श्रद्धांजलि

उज्जैन। दिल्ली में लाल किले के समीप हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों को उज्जैन में भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व पार्षद कुतुब फातेमी ने घटना पर शोक जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। फातेमी ने दुआ करते हुए कहा कि बेगुनाह मारे गए लोगों को परवरदिगार जन्नत नसीब करें, उनके परिवार को सब्र अता करें। घायल बेगुनाह लोगों को ईश्वर जल्द सेहतयाब कर दें। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और अगर यह आतंकवादी हमला है तो दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

Advertisement

Related Articles