मध्यप्रदेश:सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,इंदिरा सागर डेम के 12, ओंकारेश्वर के 9 गेट खुले

इंदिरा सागर डेम के 12, ओंकारेश्वर के 9 गेट खुले, बैतूल में ओएचई केबल गार्ड टूटा, 12 ट्रेन लेट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में पहली बार एक साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट
उज्जैन/भोपाल। मध्यप्रदेश में इस मानसून सीजन में बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। रविवार को पहली बार 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज-यलो अलर्ट है। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में पहली बार एक साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के सभी जिलों में तेज बारिश होगी।
बैतूल में बारिश के कारण नई दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का केबल गार्ड टूटने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक का इंसुलेटर फट गया। करीब साढ़े 4 घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। 12 से ज्यादा ट्रेन लेट हो गईं।
खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 10 गेट आधा मीटर और 2 गेट एक मीटर तक खोले गए हैं। इनसे 3460 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर डेम के 9 गेट खोलकर कुल 3510 क्यूमेक्स पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है।
शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के 6 गेट खोल दिए गए हैं। इनसे 2077.69 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मंडला जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 1.57 इंच बारिश हुई। नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल पार कर गया है।