इंदौर से हैदराबाद के लिए 15 जनवरी से शुरू होगी एक और डायरेक्ट फ्लाइट

By AV NEWS

इंदौर(Indore to Hyderabad Flight)। इंदौर एयरपोर्ट से बीते साल विंटर सीजन से शुरू हुआ नई उड़ान शुरू करने का सिलसिला जनवरी में भी जारी है। 15 जनवरी से विमान कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद के लिए सीधी उडा़न शुरू करेगी। यह उड़ान प्रतिदिन शाम को हैदराबाद से इंदौर आकर वापस हैदराबाद जाएगी।इसकी शुरुआत होने के बाद हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त उड़ान का विकल्प मिलेगा।

देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा तीन घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन किया जा रहा है। 15 जनवरी से विमान कंपनी अपनी हैदराबाद की उड़ान शुरू कर रही है।

इसकी घोषणा बीते वर्ष दिसंबर में करने के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई थी। विमान कंपनी के अनुसार उड़ान आईएक्स 2887 शाम 4.40 बजे हैदराबाद से रवाना होकर शाम 6.25 बजे इंदौर आएगी। वही वापसी में उड़ान आईएक्स 2889 शाम 6.55 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 8.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

हैदराबाद से है अन्य देशों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट

ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि हैदराबाद की उड़ान शुरू होने से यात्रियों को फायदा होगा। हैदराबाद से अन्य देशों की कनेक्टिंग उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों को भी इंदौर से हैदराबाद के लिए अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

Share This Article