मऊगंज में एएसआई की हत्या इंदौर में टीआई को दौड़ाकर पीटा

By AV News

मऊगंज। प्रदेश में शनिवार को दो बड़ी घटनाएं हुईं। मऊगंज में बंधक आदिवासी युवक को छुड़ाने गई पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें एक एएसआई की मौत हो गई। इंदौर में भी ऐसा ही एक वाकया हुआ, जहां केस दर्ज होने से नाराज वकीलों ने टीआई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गडऱा गांव में आदिवासी परिवार के हमले में एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई है। टीआई संदीप भारती के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं, हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनका को भी पीटा गया है, जिसमें उनके हाथ-पैर में फ्रैक्चर है। इसके अलावा 8 और पुलिसकर्मी हमले में घायल हैं। मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्ठा हो गए थे।

ढाई घंटे बेबस रही
इंदौर। परदेशीपुरा में होली पर एक व्यक्ति से हुई मारपीट में वकील पिता-पुत्रों पर दर्ज किए गए प्रकरण ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। वकीलों ने पहले परदेशीपुरा थाने का घेराव किया, फिर हाईकोर्ट तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने लॉ-एंड-ऑर्डर संभालने आए तुकोगंज टीआई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और कंधे के स्टार नोच लिए। बीच-बचाव में आए एसीपी सेंट्रल कोतवाली को भी धक्का दे दिया।

Share This Article