Sunday, December 10, 2023
Homeखेल जगतAsia Cup 2023 के लिए Team INDIA का ऐलान

Asia Cup 2023 के लिए Team INDIA का ऐलान

एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी.हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अय्यर की वापसी हुई है. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में मौका मिला है. वहीं संजू सैमसन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है.

नंबर-4 की सबसे चर्चित पोजिशन पर बैटर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का सिलेक्शन हुआ है। BCCI ने नई दिल्ली में सोमवार दोपहर 1:30 बजे मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की जानकारी दी।

एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप A में रखा गया है। वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप B में रखा गया है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर