अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकाल लोक पार्किंग के कर्मचारी के साथ ई रिक्शा चालक व उसके दो दोस्तों ने मारपीट की जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने बताया कि भगत सिंह मार्ग जयसिंहपुरा निवासी रोहित माली पिता परवेश माली महाकाल लोक पार्किंग में काम करता है। यहां पर ई रिक्शा क्रमांक एमपी 13 जेडडी 4553 का चालक अपना वाहन पार्क करता था, लेकिन रुपए नहीं देता। उसे रोकने पर विवाद किया।
बीती रात 12 बजे रोहित माली अपने घर जा रहा था तभी ई रिक्शा चालक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे पीट दिया और कहा अब पार्किंग में वाहन खड़ा करने से रोका तो जान से खत्म कर देंगे।