Aus vs Ind: रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में हुई वापसी

By AV NEWS

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम में बदलाव किए गए हैं, जिसका ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को किया. पिछले दिनों रोहित शर्मा को पूरे दौरे से बाहर रखे जाने के बाद हुए विवाद पर विराम लगाते हुए अब रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टी-20 टीम में टी. नटराजन को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है.

वहीं, संजू सैमसन  को वनडे सीरीज के लिए अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा विराट कोहली  पहले टेस्ट मैच के बाद टीम से बाहर हो जाएंगे. बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान को पितृत्व अवकाश प्रदान किया है. वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद भारत लौट जाएंगे. वहीं. रोहित शर्मा  पर BCCI मेडिकल टीम नज़र रखे हुए है. सेलेक्टरों ने रोहित शर्मा के साथ लंबी बादचीत और उनकी संतुष्टि के बाद उन्हें वनडे और टी-20 टीम से आराम देने का फैसला किया. रोहित शर्मा वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में रहकर ही अपनी फिटनेस पर वर्क करेंगे. इसके साथ – साथ वरिष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस को लेकर वर्क कर रहे हैं. पूरी तरह से फिट हो जाने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा.

Share This Article