दीवाना हुआ बादल, दीवाना बनाया लोगों को, अन्नू ने दिल जीता श्रोताओं का

By AV News 1

नरेंद्र सिंह अकेला उज्जैन। विक्रमोत्सव 2025 के तहत टॉवर चौक पर अनोखी, अनूठी और यादगार उज्जयिनी अंताक्षरी ख्यात अभिनेता अन्नू कपूर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का न सिर्फ दिल जीता बल्कि उन्हें सुर में गवा दिया। एसएच बिहारी द्वारा लिखित और ओपी नैयर द्वारा स्वरबद्ध गीत दीवाना हुआ बादल। इसे मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज देकर कालजयी गीत बना दिया। यह गीत अन्नू कपूर को बेहद प्रिय है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने साथी गायक से इस गीत को गवाया। दो अंतरे खुद ने भी गाए। इसके बाद उन्होंने श्रोताओं से कहा कि अब इस गीत के स्थायी को आपको गाना है। श्रोता तैयार थे। अन्नू ने बैठने का तरीका बताया और पूरे टॉवर चौक पर आवाज गूंज रही थी। दीवाना हुआ बादल, सावन की घटा छाई, ये देख के दिल झूमा, ली प्यार ने अंगड़ाई। इसके बाद तालियों की गडग़ड़ाहट। अन्नू ने शीश झुका कर अभिवादन किया और बोले, उज्जैन के लोग बड़े सुरीले हैं।

फिल्मी कलाकारों की जन्म कुंडली

अंताक्षरी में एक दौर ऐसा भी आया जब अन्नू कपूर ने प्रतिभागियों से कहा कि आपको दो फिल्मी हस्तियों के नाम दिए जाएंगे। आपको इन दोनों की फिल्मों के गीत गाना है और दोनों में रिश्तेदारी भी बताना है। यह राउंड बेहद रोचक रहा। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम और विजयता पंडित के रिश्ते का प्रश्न रखा गया जिसका उत्तर उन्होंने ही दिया। कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार और संजय दत्त के बीच रिश्ता पूछा गया। इसके बाद अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज और ऋतिक रोशन के बीच रिश्ता पूछा गया। प्रतिभागी नहीं बता पाए। श्रोताओं ने भी कसरत की। एक पत्रकार ने सही जवाब दिया।

लंबी कविता पर बोले, जय हो

अंताक्षरी के बीच एक शब्द पर प्रतिभागी ने महाभारत के पात्रों पर आधारित एक कविता सुनाई। यह कविता कुछ ज्यादा ही लंबी हो गई। अन्नू कपूर ने बड़े सलीके से कहा, इतनी लंबी कविता होगी तो दूसरों को मौका ही नहीं मिलेगा। वे इस दौरान जनता के साथ और मंच के नीचे थे।

बोलो क्या करेंगे… हवन करेंगे, हवन करेंगे

एक राउंड यह भी था कि पर्दे पर सीन दिखाया जाएगा, आपको उसे देख कर गीत गाना है। हवन करेंगे, हवन करेंगे। इस पर श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। अपने साथी के साथ उन्होंने इस गीत को गाया और ठुमके भी लगाए। वे बड़ी देर रात डांस करते रहे। इसी बीच कैलाश खेर द्वारा गाए गए भजन, मेरी सुनो ओ भोलेनाथ जी। यह भी सुनाया। पूरे कार्यक्रम में वे छाए रहे।

छह टीमों में 24 प्रतिभागी थे
आयोजन के लिए सिने अभिनेता ने छह टीमें बनाई थी। इसमें २४ प्रतिभागी शामिल किए गए थे। दीवाने, मस्ताने, परवाने, अफसाने, याराने और तराने नाम दिए गए थे। प्रतिभागियों ने गीत, मुक्तक, कविता के अलावा श्लोक भी सुनाए। प्रारंभ में अन्नू कपूर का मालवा की परंपरा के अनुसार नगर निगम की अध्यक्ष कलावती यादव, विवि के सीनेट मेंबर, राजेश सिंह कुशवाह, नरेश शर्मा और रवि सोलंकी ने स्वागत किया। इस अवसर पर विक्रमादित्य शोध पीठ के कार्यकारी निदेशक रमण सोलंकी भी मौजूद थे।

Share This Article