देवासगेट थाने में सुनवाई नहीं होने पर बजरंग दल ने किया चक्काजाम

टीआई की कार्यप्रणाली के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में महिला ई-रिक्शा चालक के साथ अभद्रता के मामले में देवासगेट टीआई द्वारा सुनवाई नहीं करने पर बजरंग दल का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने देवासगेट चौराहे पर चक्काजाम कर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की। दरअसल, शहर में कई महिलाएं ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में वर्ग विशेष के रिक्शा चालकों द्वारा उन्हें सवारी बैठाने से रोका जा रहा है।

बुधवार को जब तिरूपति एवेन्यू में रहने वाली ई-रिक्शा चालक माल गोदाम पहुंची तो जाहिद नामक युवक ने सवारी बैठाने से मना किया और रेलवे स्टेशन से रिक्शा चलाने का विरोध किया। जिसके चलते उनके बीच कहासुनी हो गई। इस बात की सूचना जब बजरंग दल को लगी तो वह महिला चालक को लेकर शिकायत दर्ज करवाने देवासगेट थाने पहुंचे लेकिन टीआई अनिला पाराशर ने रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने देवासगेट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान वहां जाम लग गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने खत्म करवाया प्रदर्शन
इधर, चक्काजाम की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त करवाया। इस दौरान बजरंग दल ने थाना प्रभारी को तत्काल बदलने की मांग की है। उन्होंने 48 घंटे में कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बाद में देवासगेट पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कर लिया।
इनका कहना
मामला प्रकरण दर्ज करने का नहीं है, ना ही अभद्रता का है। एक दिन पहले मैंने १० आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। उसमें से कुछ को छोडऩे के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं का फोन आया था, जबकि प्रदर्शन के दौरान प्रकरण दर्ज कर लिया था।
– अनिल पाराशर
टीआई, थाना देवासगेट









