ढाका। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेेबाज महमूदुल्लाह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। वर्ष 2021 में टेस्ट और 2024 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 39 वर्षीय महमूदुल्लाह ने फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने टीम के साथियों और कोच को धन्यवाद दिया।
वह 36.46 की औसत से 5689 रन बनाकर बांग्लादेश के लिए वनडे में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार शतक भी जड़े हैं जो सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में बने। अपने 17 साल के करियर में उन्होंने 239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 टी-20 मैच खेले।