उज्जैन। नईपेठ स्थित रंग महल धर्मशाला में बुधवार से सात दिवसीय श्री श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आरंभ हुआ। कथा शुभारंभ से पूर्व बुधवार सुबह शहर के विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। यजमान परिवार ने श्रीमद भागवत सिर पर उठाकर नगर भ्रमण किया।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कथा व्यास पं. पुष्पानंद महाराज इंदौर वाले के मुखारविंद से सात दिन तक भक्त कथा श्रवण करेंगे। यजमान शर्मा परिवार के सोमेंद्र शर्मा ने बताया बहुत समय से दादा सत्यनारायण एवं अनुसुइया देवी दादी की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा कराने की चाह थी जो ईश्वर की कृपा से अब पूर्ण हो रही है। 12 जून दोपहर 3 बजे कथा शुरू होगी। प्रतिदिन इसी समय शाम 6 बजे तक भक्तिरस प्रवाहित होगा। 18 जून को पूर्णाहुति होगी।