आर्यिकाश्री क्षमाश्री माताजी का 18वां गाणिनी पदारोहण महोत्सव
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट एवं पद्मावती महिला मंडल लक्ष्मीनगर द्वारा मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का धार्मिक कार्यक्रम क्षमाश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य एवं निर्देशन में संपन्न किया गया। श्रीजी का पंचामृत अभिषेक शांतिधारा नैमित्तिक पूजन किया गया।
समापन एवं आर्यिका क्षमाश्री माताजी का 18 वां गाणिनी पदारोहण दिवस के अवसर पर होने पर मंदिर अध्यक्ष भरत पांड्या ने विशेष धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आर्यिका 105 कीर्तिश्री माताजी, आर्यिका सुखद मति माताजी और प्रभुमति माताजी का सानिध्य प्राप्त हुआ। गायक शैलेन्द्र जैन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये मंदिर की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
सर्व प्रथम माताजी की मंगल अगवानी होने पर नीलम पांड्या पद्मावती महिला मंडल अध्यक्ष एवं सहयोगियों ने पादप्रक्षालन किया। पश्चात श्रीजी की पूजा आराधना के बाद दीप प्रज्वलन मंदिर अध्यक्ष भरत पांड्या एवं ट्रस्टियों द्वारा करने के बाद अविक जैन ने मंगलाचरण में नृत्य की प्रस्तुति दी। जैन मंदिरों ट्रस्टी गणों और महिला मंडल की ओर से माताजी को श्री फल भेंट किये गये। कार्यक्रम में नवरात्रि में उत्कृष्ट कार्य के लिये साधर्मियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दिलीप सोगानी, शैलेन्द्र जैन गायक, मधु कोठारी, विशाल पंडीत, अशोक मंगला जैन, सरिता पहाडिय़ा, मोनिका सेठी आदि मौजूद रहे। माता जी के साथ रहने वाली आशा दीदी ने माता जी के पूजन में और भक्ति में पूर्ण रूप से सहयोग किया जिसमें माताजी का पूजन 10 महिला मंडलों द्वारा किया गया। हंसा दीदी के द्वारा भी माताजी के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम समाप्ति पर भरत नीलम, स्पर्श, सुरभि पांड्या परिवार की ओर से विधान के संचालन में सहयोग किया गया। साथ में माताजी को वस्त्र भेंट भी पांड्या परिवार द्वारा ही किए गए। इस अवसर पर आदिनाथ मंदिर के रेणु कोठारी, रेखा जैन, उषा लुहाडिया, रंजना पटौदी, वल्लभ देवी शाह, पूनम चंद लुहाडिय़ा, मंगला जैन, सुरेश गंगवाल, ज्योतेंद्र भूता, शैलेंद्र जैन महावीर एवेन्यू, सिद्धार्थ जैन, अभय शाह, यश गोधा आदि समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार श्वेता लोहडिय़ा और श्रुति बडज़ात्या ने किया।